Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर में बाइक सवार युवक ट्रक से जा टकराए, दो की मौके...

बिलासपुर में बाइक सवार युवक ट्रक से जा टकराए, दो की मौके पर ही मौत, एक घायल

19

बिलासपुर जिले के रतनपुर इलाके में बुधवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक को गंभीर अवस्था में घायल होने की वजह से अस्पताल भेजा गया है। यह हादसा बाइक पर सवार युवकों के एक ट्रक से टकरा जाने की वजह से हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर रतनपुर पुलिस पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज हादसे की जांच की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक ही बाइक पर तीन युवक सवार थे । तेज रफ्तार में यह युवक रतनपुर की ओर जा रहे थे। पोड़ी मोड़ के पास एक ट्रक बैक हो रहा था। ड्राइवर ट्रक को अचानक रिवर्स गेयर पर सड़क पर ले आया। युवकों की बाइक भी तेज रफ्तार में थी उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला । वो सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराए। एक युवक दूर छिटकर कर गिर गया। मगर दो युवकों की इस जबरदस्त टक्कर में चली गई। दोनों ही मृतक लहंगा भाटा गांव के रहने वाले थे। घायल युवक झलफा का निवासी है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार होने में कामयाब रहा।

Previous articleमहिलाओं की क्षमता वृद्धि और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करें – सुश्री उइके
Next articleप्रेस वार्ता हुई सम्पन्न : विधायक मोहन मरकाम राज्य शासन की दो वर्ष की उपलब्धियों के साथ पत्रकारों से हुए रूबरू