Home छत्तीसगढ़ यातायात जांच के दौरान एक बाइक सवार ने थमाया नकली नोट, अब...

यातायात जांच के दौरान एक बाइक सवार ने थमाया नकली नोट, अब तलाश कर रही पुलिस

15

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले शहर बिलासपुर में पुलिस के साथ ही अन्याय हो गया । दरअसल ट्रैफिक जांच के दौरान एक युवक ने पुलिस अधिकारियों को नकली नोट थमा दिया। बड़ी चालाकी से नोट देकर युवक भागने में भी कामयाब हो गया। घटना मंगला चौक इलाके की है।

यातायात जांच के दौरान पुलिस दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को रोककर उनके दस्तावेजों और गाड़ी की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोका पूछताछ में उसने कुछ दस्तावेज दिखाए लेकिन उसके पास प्रदूषण की जांच का पेपर नहीं था।

नियम के अनुसार पुलिस ने 200 रुपए का चालान काटने की बात कही युवक फौरन चालान भरने को राजी भी हो गया। रसीद मिलते ही उसने 200 रुपए का नोट जांच अधिकारी को दिया और मौके से फरार हो गया।

बाद में अधिकारियों ने जब रसीद के हिसाब से रुपयों की जांच की तो उसपर चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा मिला। मतलब वह बच्चों की चूरन और लेमन ज्यूस के साथ मिलने वाले खिलौना नोट था। अब पुलिस को इस तरह से ठगने वाले युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शहर में कोई बड़ा रैकेट भी सक्रिय हो सकता है जो नकली नोट बाजार में खपा रहा हो।

Previous articleरन फॉर छत्तीसगढ़ में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति भी शामिल हुए
Next articleराजनांदगांव: जिले में मिले आज 85 कोरोना पॉजीटिव मरीज, नगर निगम क्षेत्र से 39