Home क्राइम युवतियों की फर्जी ID से अश्लील वीडियो कॉल करने के लिए उकसाते,...

युवतियों की फर्जी ID से अश्लील वीडियो कॉल करने के लिए उकसाते, फिर रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते

29

बिलासपुर- अगर आप भी सोशल मीडिया पर अनजान युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट देखकर एक्सेप्ट कर लेते हैं, तो सावधान हो जाएं। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस के हत्थे दो ऐसे शातिर बदमाश चढ़े हैं, जो युवतियों की फर्जी ID से सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते। फिर लुभावनी बातें कर उनको फंसाते और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लेते। इन वीडियो के नाम पर उनसे ब्लैकमेलिंग की जाती।

दरअसल, बिलासपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन साइबर 2020’ जारी है। पुलिस ने दो दिन पहले राजस्थान के भरतपुर से दो शातिर बदमाशों सकरी, भरतपुर निवासी जाकर व कसाबनगर निवासी रुखमीन को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी OLX पर सामान बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे। पूछताछ में पता चला है कि OLX पर धंधा सही नहीं चल रहा था, तो आरोपियों ने नया तरीका निकाल लिया।

आरोपी डेटिंग एप, फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए युवती की फर्जी ID से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। जब एक्सेप्ट हो जाती तो लुभावनी बातें करते और अश्लील वीडियो कॉल करने के लिए उकसाते थे। जब व्यक्ति वीडियो कॉल करता तो स्क्रीन रिकॉर्डर से कॉल रिकार्ड कर लेते और ब्लैकमेल करते। रुपए नहीं देने पर परिचितों को मैसेंजर पर भेजते और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते।

  1. सोशल साइट और इंटरनेट से युवतियों की फोटो निकालते। फिर डेटिंग एप और सोशल मीडिया पर फर्जी ID बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते।
  2. रिक्वेस्ट कन्फर्म होने पर चैटिंग कर फंसाते हैं।
  3. दोस्ती गहरी होने पर किसी बहाने से रुपयों की मांग करते हैं।
  4. ये रुपए ज्यादातर फेक नंबर से बने हुए पेटीएम एकाउंट में मंगवाए जाते।
  5. डेटिंग एप से चैटिंग कर अश्लील वीडियो और फोटो स्क्रीन सेवर से रिर्कार्ड कर ब्लैकमेल करते।
  6. जब भी ऑनलाइन या एप डाउनलोड कर चैट करे तो अपनी निजी जानकारी, व्यावसाय, नौकरी के बारे में साझा न करें।
  7. ऑनलाइन दोस्तों के मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, फोटो शेयर न करें।
  8. डेटिंग साइट पर भावुकता भरी बातें न करें। ठगी का शिकार हो सकते हैं।
  9. कुछ दिनों की चैटिंग के बाद रुपए मांगे या गिफ्ट का लालच दे तो सावधान रहें
Previous articleसड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उपायों पर हो प्रभावी अमल : परिवहन मंत्री अकबर : यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
Next articleबिलासपुर की पहचान है राउत नाच महोत्सव – भूपेश बघेल : 43वें राउत नाच महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री