बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी (बिलासपुर यूनिवर्सिटी) की सत्र 2019-20 की PG सेमेस्टर और MEd तृतीय से सेमेस्टर की विशेष ATKT परीक्षा ऑनलाइन होगी। छात्र-छात्राओं को घर में ही जवाब लिखकर आंसरशीट कॉलेज में जमा करनी होगी। आंसरशीट भी ऑनलाइन ही मिलेगी। यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा के लिए समय सारणी पहले ही जारी की जा चुकी है।
परीक्षा विभाग की ओर से इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कॉलेज के भी PG चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में पास ऐसे छात्र जिन्हें थर्ड सेमेस्टर की ATKT परीक्षा में शामिल होना है, उनके लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई है। ऐसे छात्रों को आंसरशीट के मेन पेज पर कॉपी नंबर की जगह कॉलेज का कोड लिखना होगा। इसे पहले की ही तरह वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
परीक्षार्थी पहले की तरह ऑनलाइन आंसरशीट और क्वैश्चन पेपर डाउनलोड कर घर में सॉल्व करेंगे। परीक्षाएं 7 दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेगी। सभी परीक्षाएं एक पाली में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होंगी। जिले में यूनिवर्सिटी से संबद्ध 18 कालेज हैं। इनमें इस वर्ष 17 उच्च शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं ली गईं। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी शासकीय EVPG कालेज के शामिल हैं।
वेबसाइट पर अपलोड आंसरशीट को कॉलेजों को अपने परीक्षार्थियों के ई-E-mail या वॉट्सऐप पर भी भेजना होगा। परीक्षार्थी को भेजी गई आंसरशीट के मेन पेज के साथ A-4 साइज के पेपर को संलग्न करेंगे। प्रश्नों के अनुसार ही आंसरशीट के पेज की संख्या होगी, लेकिन 32 पेज से अधिक की नहीं हो सकती है। तिथि को कोई सार्वजनिक अवकाश होने पर भी परीक्षा तय समय पर ही होगी।
परीक्षार्थियों को परीक्षा खत्म होने के दो दिन के दौरान अपनी आंसरशीट कॉलेज में जमा करनी होगी। थर्ड सेमेस्टर में MA अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, दर्शनशास्त्र, MSc गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, कंप्यूटर साइंस, माइक्रोबॉयोलाजी, MCom, MEd की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा परिणाम 15 दिसंबर तक पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।






