Home छत्तीसगढ़ सामुदायिक भवन की स्वीकृति राशि से प्राइवेट स्कूल में भवन का निर्माण

सामुदायिक भवन की स्वीकृति राशि से प्राइवेट स्कूल में भवन का निर्माण

20


राजनांदगांव- सक्ति विधानसभा ,के अंतर्गत जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम कोसमन्दा में विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ चरण दास महंत जी अनुसंशा से समुदायिक भवन की स्वीकृति राशि का दुरुपयोग। गायत्री मन्दिर बाल संस्कार स्कूल के पास समुदायिक भवन के नाम से स्वीकृत राशि को कोसमन्दा गांव के निर्माण एजेंसी द्वारा प्राइवेट स्कूल को विशेष लाभदिलाने व अपनी जेब भरने के चक्कर मे निर्माण कराया जा रहा है। जो अभी तक निर्माणाधीन है। गौरतलब है कि कोसमन्दा गांव के वार्ड नम्बर 7, 8 को जो सामुदायिक भवन से मिलने वाली ब्यवस्था को न मिलके अब वह प्राइवेट संस्था को मिलेंगी। यह कार्य भ्रष्टाचार की गतिविधियों के शीर्ष का उदाहरण हो सकता है। 17 नवम्बर को जो ग्राम सभा लगी थी उस सभा मे ग्रामीणों द्वारा इस भवन के विषय मे जानकारी पंचायत से पूछे जाने पर गोल मटोल जवाब दिया गया।

Previous articleग्रामीण नालों में जल उपलब्धता से दोहरी फसल के रकबे में होने लगी वृद्धि नरवा विकास से आजीविका के साधन बढ़े
Next articleचरित्र संदेह पर पत्नी से मारपीट कर रहा था, बेटा बीच-बचाव के लिए आया तो धारदार हथियार से हमला किया