राजनांदगांव: 90 हजार के साथ पकड़ाए 12 जुआरी
14 मोटर साइकिल, 12 नग मोबाइल जप्त, आसपास जिले के जुआरी भी पहुंचे जुआ खेलने ,प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में मारा गया छापा
राजनांदगांव। जिले में जुआ सट्टा पर लगाम कसने के लिए लगातार पुलिस द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत आज चिखली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली । पुलिस ने जुआरियों के पास से ₹90000 नगद सहित 14 मोटरसाइकिल, 12 नग मोबाइल और एक नग दरी जप्त किए हैं।
जिले में जुआ सट्टा की रोकथाम के तहत मुखबीर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन में थाना प्रभारी बसंतपुर प्रशिक्षु आईपीएस योगेश पटेल के नेतृत्व में पुलिस चौकी चिखली एवं थाना बसंतपुर की संयुक्त टीम गठित कर मुखबीर की सुचना पर चिखली खार में छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें 12 लोगों 52 पत्ती ताश के साथ जुआ खेलते पकड़ा गया।
जिनके नाम इस प्रकार है। (1) योगेश भार्गव पिता स्व0 परमानंद भार्गव उम्र 44 साल साकिन दुर्ग पुलिस लाईन (2) ओम प्रकाश यदु पिता बिहारी यदु उम्र 24 साल साकिन चौखडियापारा नंदई चौक थाना बसंतपुर (3). मनीष कुमार पिता स्व0 शिवकुमार मिश्रा उम्र 50 साल साकिन इंदरामार्केट दुर्ग गणेश मंदिर के पास (4). गोविंदा यादव पिता स्व० श्री ओमप्रकाश यादव उम्र 25 साल साकिन वार्ड न0 49 ग्राम मोहड (5). प्रवीण यादव पिता कृष्ण कुमार यादव उम्र 34 साल साकिन जमातपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (6). रूपेश कुमार पाण्डया पिता स्व० मंगल राम पाण्डया उम्र 35 साल साकिन लालबाग वार्ड न0 23 थाना बसंतपुर राजनादगांव (7) रमेश सिन्हा पिता नोहर सिन्हा उम्र 50 वर्ष साकिन शांतिनगर चौकी चिखली राजनादगांव (8) अशोक कुमार पिता द्वारका राम कामडे उम्र 51 साल साकिन संबलपुर थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद (9) ब्रिजेश सिंह पिता स्व0 रामबली सिंह उम्र 47 साल साकिन दीपक नगर दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (10) राजा बोरकर पिता केशव बोरकर उम्र 25 साल साकिन शांतिनगर वार्ड न0 11 चौकी चिखली राजनांदगांव (11). महेन्द्र सिंह पिता नूतन सिंह सोनवानी उम्र 26 साल साकिन रेवाडीह थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (12).गोलू राजपूत पिता महेन्द्र राजपूत उम्र 22 साल साकिन तुलसीपुर वार्ड न0 16 थाना कोतवाली जिला राजनादगांव हैं। जुआरियो के पास से 90,400/- रूपये, 12 नग मोबाईल, 14 नग मोटरसाइकिल एवं 01 नग दरी को जप्त किया गया है आरोपियो के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।