छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
पीसीसी प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक मोहन मरकाम पहुँचेंगे राजनांदगांव महापौर निवास
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजनांदगांव(शहर)- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कोंडागाँव विद्यायक मोहन मरकाम का शनिवार सुबह 9बजे महापौर हेमा देशमुख के रामाधीनमार्ग स्थित निवास में आगमन होगा
महापौर हेमा देशमुख के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा
डोंगरगांव / खुज्जी स्थित साकरधारा मोक्षधाम में अयोजित कांग्रेस पार्टी के दीवाली मिलान कार्यक्रम में होरहा है पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का आगमन कार्यक्रम का समय सुबह 11बजे निर्धारित किया गया है आगमन के पूर्व जिले में प्रवेश करते ही सुबह 9बजे प्रदेश अध्यक्ष महापौर निवास में स्वल्पाहार ग्रहण करेंगे तत्पश्यात जयस्तम्भ चोक स्थित कांग्रेस भावन में कार्यकर्ताओं से मुलााकात कर साकरधारा के लिए प्रस्थान करेंगे
RO.No.- 12697 54