CG : शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मादक पदार्थ निषेध दिवस मनाया गया।
नर्मदा, शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में मादक पदार्थ निषेध दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुज साहू, दीपिका साहू, दिनेश साहू एवं नीरज साहू उपस्थित हुए। मादक पदार्थ निषेध दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने मादक पदार्थों जैसे शराब, सिगरेट, बीड़ी, आदि नशीली पदार्थों के सेवन से खतरों और उनसे बचने के लिए जागरूकता के रूप में पोस्टर बनाना, स्लोगन लिखना और निबंध प्रतियोगिता किया गया।
इन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वंदनी साहू, करुणा साहू, मीनाक्षी साहू और तान्या साहू को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने मादक पदार्थों के सेवन से शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही इस शनिवार अनुज साहू द्वारा न्योता भोज दिया गया। बच्चों ने केला, सेब, संतरा, पेड़ा, सलाद खाए। पन्नालाल जंघेल, सुमित्रा कामड़े, गल्लाराम रोड़गे, धर्मशीला जंघेल, प्रमोद साहू, उजय जंघेल, चेतराम वर्मा मौजूद रहे।