CG : यूथ एवं इको क्लब के जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ
दंतेवाड़ा, राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के आदेश अनुसार कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं जयंत नाहटा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में, जिले के चारो विकासखंड से 10-10 शिक्षकों के दर से कुल 40 शिक्षकों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यूथ एवं इको क्लब के दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 17 दिसंबर 2024 से जिले के ग्रंथालय में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एस के अंबस्ता और जिला मिशन समन्वयक हरीश प्रताप सिंह गौतम से प्राप्त जानकारी अनुसार। इसमें राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर विजय कुमार गजीर और कोमल सिंह के द्वारा यूथ एवं इको क्लब के अंतर्गत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण में जमीन मॉड्यूल एवं प्लास्टिक साक्षरता संबंधी कार्य, के बारे में विस्तार से बताया गया। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यूथ एवं इको क्लब के माध्यम से छात्रों की बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर संचालित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस प्रशिक्षण में प्लास्टिक के विभिन्न प्रकारों, उसके दुष्प्रभाव और पर्यावरण पर इसके प्रभाव को विस्तृत रूप से समझाया गया। साथ ही बच्चों को प्लास्टिक के प्रबंधन और इसके महत्व के बारे में जागरूक करने हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। साथ ही स्कूलों में पोषण वाटिका का निर्माण का सुझाव, जिले के प्रत्येक विद्यालय में पोषण वाटिका का निर्माण, इसके तहत बच्चों के बाल सभा एवं बाल कैबिनेट का गठन कर पोषण वाटिका में जैविक कृषि, पर्यावरण के रखरखाव से संबंधित गतिविधियों को संचालन करने पर भी जोर दिया गया। इस जिला स्तरीय प्रशिक्षण में नोडल टी आर जूरी एवं सहायक परियोजना समन्वयक कमल कर्मकार सहित से छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अलावा जिले के समस्त विकासखंडों में, संकुलों को क्लब करते हुए, समस्त माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 20 दिसंबर से किया जाएगा।