छत्तीसगढ़सरगुजा जिला
CG : भाई-बहन ने की बड़ी मां की हत्या, जिंदा जलाया

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
सरगुजा। सरगुजा से बीती रात एक खौफनाक घटना सामने आई है. जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चटकपुर में एक बुजुर्ग महिला को उसके भतीजा और भतीजी ने मिलकर बेरहमी से जिंदा जला दिया और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई. कुछ ही समय में पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को धर दबोचा और पूछताछ शुरू की. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या को अंजाम देने से पहले कलयुगी भतीजे और भतीजी ने अपनी बड़ी मां के साथ चिकन पार्टी की थी. पार्टी के दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों भाई बहन ने मिलकर बुजुर्ग महिला को साड़ी से लपेटकर जिंदा जला दिया. पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
RO.No.- 12697 54