छत्तीसगढ़महासमुन्द जिला
CG : महासमुंद में 3 लोगों की मौत, बेकाबू पिकअप का कहर
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
महासमुंद। जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल, यहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, हादसा बसना पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां छुईपाली टोल नाका के पास एक पिकअप वाहन ओवर टेक करने के चक्कर में बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार तीन युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी महासमुंद जिले में एक भीषण हादसा हुआ था। यहां पटेवा थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए।
RO.No.- 12697 54