Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव: उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के उम्मीदवारों की अंतिम पात्र-अपात्र सूची प्रकाशित

राजनांदगांव: उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के उम्मीदवारों की अंतिम पात्र-अपात्र सूची प्रकाशित

21

राजनांदगांव 27 अक्टूबर 2020। सर्वेश्वर दास नगर पालिका निगम उच्चतर माध्यमिक शाला उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन समिति के लिए अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम में अध्यापन कार्य कराने एवं कार्यालयीन कार्यों के लिए प्रतिनियुक्ति, संविदा के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के पुनर-परीक्षण एवं दावा-आपत्तियों के निराकरण उपरांत प्रतिनियुक्ति, संविदा अंतिम पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के वेबसाइट deorajnandgaon.cg.inc.in में अपलोड किया गया है। उम्मीदवार अंतिम पात्र-अपात्र सूची का अवलोकन कर सकते है तथा साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची एवं साक्षात्कार तिथि, स्थान शीघ्र ही कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

Previous articleराजनांदगांव: शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन हेतु अंतिम एकीकृत वरिष्ठता सूची प्रकाशित
Next articleराजनांदगांव: दीपोत्सव पर रंग बिरंगे गोबर के दीयों से सजेंगे घर-आंगन, ग्राम अंजोरा के बिहान की खुशी स्वसहायता समूह की महिलाएं छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुरूप बना रही हैं दीये