संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय भारत शासन श्रीमती ऋचा शर्मा एवं उनकी टीम ने आज उदयाचल एवं श्री शांति विजय सेवा समिति नि:शुल्क कोविड-19 केयर सेंटर का किया निरीक्षण
नागरिकों की मदद के लिए किए जा रहे कार्यों एवं व्यवस्था की प्रशंसा की
राजनांदगांव 22 अक्टूबर 2020। संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय भारत शासन श्रीमती ऋचा शर्मा एवं उनकी टीम ने आज उदयाचल एवं श्री शांति विजय सेवा समिति नि:शुल्क कोविड-19 केयर सेंटर का निरीक्षण किया। संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय भारत शासन श्रीमती ऋचा शर्मा ने संस्थान द्वारा नागरिकों की मदद के लिए किए जा रहे कार्यों एवं व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की विषम परिस्थिति में नागरिकों के लिए सेवाभावना से किए गए कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मरीजों बातचीत की और उनके मेडिकल रिपोर्ट की अन्य पहलू की बारीकी से जानकारी ली। श्री शांति विजय सेवा समिति के श्री भावेश बैद ने ऑक्सीमीटर, मेडिकल रिपोर्ट, स्वास्थ्य एवं भोजन की व्यवस्था के संबंध में उन्हें विस्तृत जानकारी दी।