राजनांदगांव। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट) में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजनांतर्गत युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में अध्ययनरत विद्यार्थी कु. तनुजा ठाकुर एवं गौरव कुमार का चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
कलेक्टर ने दोनों विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि इन छात्रों ने अपनी उपलब्धियों से अपने अंचल का नाम रोशन किया है, आगे भी इसी तरह सफलता के नए आयाम प्राप्त करें। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एमएल देशलहरे ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।






