Home क्राइम देह व्यापार- होटल में भेजता था विदेशी युवतियां, फोन में 100 तस्वीरें,...

देह व्यापार- होटल में भेजता था विदेशी युवतियां, फोन में 100 तस्वीरें, किया चौंकाने वाला खुलासा

20

आगरा की थाना ताजगंज पुलिस ने देह व्यापार की सरगना महिला के एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम सुनील उर्फ अभिषेक है। वह सरगना महिला के साथ ही विदेशी युवतियों को बुलाने का काम करता था। पुलिस की पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अब उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी।

थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि फतेहाबाद मार्ग स्थित होटल ताज हैवन में फरवरी माह में देह व्यापार पकड़ा था। इस दौरान विदेशी युवतियां भी मिली थीं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में देह व्यापार की सरगना का नाम सामने आया था। उसे भी वांछित किया गया था।

सात जुलाई को पुलिस ने सरगना महिला को होटल संचालक के साथ गिरफ्तार किया था। उनको जेल भेजा गया था। अब आठ आरोपियों पर गैंगस्टर भी लगाया जा चुका है। होटल में देह व्यापार के मामले में बाग मुजफ्फर खां निवासी सुनील उर्फ अभिषेक का नाम सामने आया था। उसकी तलाश की जा रही थी। इसने ही होटल में युवतियों को ठहराया था।

शनिवार रात को आरोपी को रमाडा होटल कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी राहुल रशियन युवतियों को होटल में बुलाता था। राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है। ताज हैवन होटल में पकड़ी गईं युवतियों को भी उसी ने बुलाया था। उसके पास कई नंबर हैं। उसके लैपटॉप और मोबाइल की जांच एक्सपर्ट से कराई जाएगी। 

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभिषेक से एक लैपटॉप, दो आधार कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड, वाहन लाइसेंस, 14 फोटो, पेन कार्ड, तीन एसबीआई वीजा कार्ड, दो मास्टर कार्ड, तीन धार्मिक यात्रा कार्ड बरामद किए गए। उसके पास से एक एलबम भी मिली, जिसमें 100 युवतियों की फोटो है। इनमें विदेशी भी शामिल हैं। दो आधार कार्ड फर्जी हैं। इनमें अलग-अलग नाम लिखे गए हैं। इस पर धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

Previous articleकृषि मंत्री ने देवकर मे किया 4 करोड़ रुपये के कायों का शिलान्यास प्रदेश सरकार की किसान हितैषी नीतियों से किसानों के जीवन मे खुशहाली का नया दौर
Next articleएक युद्ध … कोरोना के विरूद्ध’ अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एकजुट हुए जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं, मीडिया एवं नागरिक