Home बॉलीवुड साउथ फिल्मों की सुपरस्टार हैं एक्सक्यूज़ मी मैडम की ऐक्ट्रेस नायरा बनर्जी

साउथ फिल्मों की सुपरस्टार हैं एक्सक्यूज़ मी मैडम की ऐक्ट्रेस नायरा बनर्जी

17

एक्सक्यूज मी मैडम की कहानी एक ऐसे शादीशुदा मर्द के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी ही बॉस पर डोरे डालने लगता है। यही नहीं, हर लड़की को देख उसका दिल मचल जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नायरा बनर्जी सिर्फ एक ऐक्ट्रेस ही नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर भी हैं। इमरान हाशमी की फिल्म अजहर में उन्होंने टोनी डिसूजा को असिस्ट किया था। वह हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा नायरा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं। वहां वह तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की दर्जनों फिल्मों में काम कर चुकी हैं। टीवी पर नायरा बनर्जी ने 2019 में डेब्यू किया था। पहले ही टीवी शो दिव्य दृष्टि में दिव्या के लीड रोल से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। नायरा बनर्जी का असली नाम मधुरिमा है, लेकिन उन्होंने मधुरिमा तुली के कारण अपना नाम बदल लिया। नायरा ने कहा था कि बॉलिवुड में एक और मधुरिमा (तुली) हैं जो टॉलिवुड के साथ-साथ तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। कई बार ऐसा हुआ जब उनके इंटरव्यू मधुरिमा तुली की तस्वीरों के साथ छाप दिए गए। इसलिए कोई रास्ता न होने पर नायरा को अपना नाम बदलना पड़ा।

Previous articleनक्सल क्षेत्रों में घटनाओं के बाद आईबी से मांगी जानकारी,अपहरण और हत्या रोकने राज्य पुलिस ने जारी किया अलर्ट
Next articleबेवजह होती है घबराहट? यह हो सकती है आपके डर की वजह