छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव: जिले में मिले आज 78 कोरोना पॉजीटिव मरीज, नगर निगम क्षेत्र से 38
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजनांदगांव । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 27 सितम्बर दिन रविवार को कुल 78 मरीज मिले है। नगर निगम से मरीज 38 एवं विकासखण्डों में कुल 40 मरीज मिले है वही आज कुल 485 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है।
नगर निगम क्षेत्र में पॉजिटीव-38 मरीज जिसमें बसंतपुर-3, चिखली-2, मोतीपुर-2, शिव कॉलोनी-3, बल्देवबाग -1, जनता कॉलोनी-1, नंदई-4,स्टेशनपारा-4, 8वीं बटालियन-1, रायपुर नाका-1, कसाईपारा-1, अन्य क्षेत्र- 1 विवेकानंद नगर-1, बर्फानी आश्रम के पास – 1, ब्राम्हण पारा-1, जीवन कॉलोनी-1, भारत माता चौक-4, लखोली-2, ममता नगर-3,न्यु बस स्टैण्ड-1
RO.No.- 12697 54