Home मध्य प्रदेश मप्र आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रबाल एवं सहायक आयुक्त कुर्मी ने एक पेड...

मप्र आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रबाल एवं सहायक आयुक्त कुर्मी ने एक पेड मां के नाम अभियान तहत किया पौधरोपण ….

20

ग्वालियर
ग्वालियर आबकारी विभाग द्वारा आज एक पेड मां के नाम अभियान का आयोजन किया जिसमें मप्र आबकारी कमिश्नर अभिजीत‌ अग्रबाल ने पौधरोपण किया यह साथ ही इस अभियान में ग्वालियर आबकारी सहायक आयुक्त राकेश कुर्मी के साथ समस्त आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे यह आयोजन ग्वालियर के रायरू इलाके में विदेशी मदिरा भण्डागार में आयोजित किया गया आयोजन के दौरान आबकारी आयुक्त ने यह बताया की मप्र के मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के इस अभियान को हम पूरी मेहनत से सफल बनायेंगे और ग्वालियर को हरा भरा कर ने का संकल्प भी लेंगे आगे इस प्रकार के और भी कार्यक्रम हमारा आबकारी विभाग करता रहेगा और आने बाले समय पर हमारा पूरा आबकारी विभाग रक्तदान भी करेगे।

Previous articleCG: स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Next articleश्यामपुर पीएम श्री शासकीय विद्यालय में बाइक से आए दो युवकों ने स्कूल में तलवार लहराई