Home छत्तीसगढ़ CG: स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

CG: स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

45

सारंगढ़। देश के कई बड़े महानगरों के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी एक स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। प्रदेश के सारंगढ़ जिले से ये खबर सामने आई है, जहां 15 अगस्त तक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात आरोपी ने ब्लैकबोर्ड में धमकी लिखी है। जिसके बाद स्कूल के प्रधान पाठक ने की थाने में मामले की शिकायत की है। शासकीय प्राथमिक शाला बोईरडीह का यह मामला बताया जा रहा है। वहीं, शिकायत के बाद बरमकेला पुलिस जांच में जुट गई है।

इस मामले के बाद स्थानिय लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के इंदौर में सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से स्कूल के प्रिंसिपल को मेल आया है। धमकी के बाद अब स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले दिनों लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही थी। हालांकि, जांच के दौरान ऐसा कुछ नहीं पाया गया।

Previous articleजबलपुर में बाढ़ का अलर्ट, प्रशासन की चेतावनी, कभी भी खुल सकते हैं बरगी डैम के गेट
Next articleमप्र आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रबाल एवं सहायक आयुक्त कुर्मी ने एक पेड मां के नाम अभियान तहत किया पौधरोपण ….