राजनांदगांव : रातभर बारिश हुई, कई इलाकों में बिजली गुल, एक टाइम खुले नल

राजनांदगांव जिले में गरज-चमक के साथ तेज मुसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल रही। शुक्रवार की रात जिले में जमकर बारिश हुई। कहीं ट्रांसफार्मर उड़े तो कहीं विद्युत पोल और केबल में शार्ट सर्किट होने के कारण बिजली सप्लाई बाधित रही। विद्युत कंपनी के कार्यालय में शहर के अलावा पाटरी पार और ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल रहने की करीब 100 से अधिक शिकायतें पहुंची। दूसरे दिन शाम तक विद्युत विभाग का अमला सुधार कार्य में जुटा रहा तब बिजली की सप्लाई शुरू हो सकी।
निगम के मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर के कुछ इलाकों में सुबह एक टाइम नल खुल रहे है। लोगों को बोर, कुएं का सहारा लेना पड़ा। मोतीपुर, ढाबा, रामनगर, स्टेशन पारा, चिखली, शंकरपुर सहित, पुराना ढाबा के आगे ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल रही तो कहीं लो वोल्टेज की समस्या के साथ आख मिचौली होती रही। बीती रात बारिश के बीच तेज हवा से शहरी और ग्रामीण इलाकों में पेड़ और विज्ञापन के होर्डिंस क्षतिग्रस्त हो गए। जिला अस्पताल, सीएमएचओ कार्यालय एवं तहसील कार्यालय सहित बस्ती इलाकों में पानी भर गया था।
समस्या: बिजली कार्यालय में फोन नहीं उठाने की शिकायत शुक्रवार रात करीब 2 बजे बादल गरजने पर पटरी पार इलाकों में बिजली गुल हो गई। करीब 2 घंटे तक तेज बारिश होती रही। बारिश थमने के बाद दोबारा सप्लाई शुरू की लेकिन कई जगह फॉल्ट आने से कुछ हिस्सों में रातभर सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। इस बीच लोगों ने विद्युत कंपनी में फोन किया जहां फोन का रिसीवर उठा कर रखने और फोन रिसीव नहीं होने की शिकायतें सामने आई। इस बीच लोगों को उमस भरी गर्मी के बीच रात जागरण करना पड़ा। कुछ लोग चिखली के विद्युत सब स्टेशन में शिकायत करने पहुंचे थे। शनिवार सुबह बिजली गुल होने से लोग पानी का स्टोरेज नहीं कर सके। जल संकट की स्थिति बनी।
बिजली गुल होने से पानी का स्टोरेज नहीं हो सका पटरी पार के कुछ हिस्सों में शनिवार की सुबह मरम्मत होने के बाद 9 बजे सप्लाई शुरू हो सकी। लेकिन इससे पहले नल खुले और बंद हो गए। बिजली गुल होने के कारण लोग छत पर लगी पानी टंकियों में पानी स्टोरेज नहीं कर सके जिससे समस्या बढ़ गई। रातभर बिजली गुल होने से नींद खराब हो गई तो वहीं दूसरे दिन लोगों को जल संकट की समस्या से जूझना पड़ गया। चिखली वार्ड 5 और 6 के अलावा, शांतिनगर, पंडित दीनदयाल नगर, शिव नगर, ढाबा रोड सहित अन्य इलाकों में रात 2 बजे से अगली सुबह तक बिजली गुल रही।