छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : आषाढ़ में भी पैरी नदी सूखी, औसत से 35 फीसदी कम बारिश, सिर्फ गरजकर लौट रहे बादल
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजनांदगांव जुलाई का पखवाड़ा बीतने को है लेकिन अब तक जिले में अच्छी बारिश नहीं हुई है। कमजोर बारिश चिंताजनक संकेत दे रही है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि फिलहाल मानसून ब्रेक जैसी स्थिति बनी है। जिससे अच्छी बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। इधर आषाढ़ में भी जिले की नदियां सूखी पड़ी है।
पैरी नदी के बगदई पुल का हिस्सा पूरी तरह सूखा हुआ है। इधर शिवनाथ नदी में भी ऐसी ही स्थिति है। जिससे बारिश के मौसम में भी सूखी नदी से रेत निकालने का खेल जारी है। जिले में अब तक 176 मिमी बारिश हुई है। जो इन दिनों की औसत बारिश से 35 फीसदी कम है।
RO.No.- 12697 54