CG : कलयुगी मां ने अपनी तीन संतानों को दिया खौफनाक मौत,
औरैया। औरैया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां अपने मासूम बच्चों की हत्यारी बन गई. अपने चारों बच्चों को घाट पर साथ लेकर आई उन्हें कुछ खिलाया और बाद मे पानी मे डुबो दिया. इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के हाथ पाव फूल गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो मासूम बच्चे का शव घाट से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मौके पर ही एक मासूम बच्चा सही मिला, जिसे अस्पताल में भेज दिया गया, जहां एक और बच्चे के शव की तलाश की जा रही है, जिसने अपने हत्यारी मां की पूरी दशता पुलिस को सुनाई. जिसके बाद आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर घटना को लेकर पूछताछ मे जुट गई है.
यह पूरी घटना जनपद औरैया के फफूंद क्षेत्र के शमपुर घाट की है, जहां पुलिस को एक सूचना मिली की घाट पर दो बच्चों के शव पड़े हैं, जिसके बाद मौके पर दो थाने का फोर्स मौके पर पंहुचे तो पुलिस के भी होश उड़ गए. मामले की जानकारी लगते ही खुद एसपी मौके पर पहुंचीं और दोनों शवों की शिनाख्त करने में जुटीं. तो वहीं एक और बच्चा मिला जिसने इस पूरी घटना को लेकर बताया कि इस पूरी घटना के मम्मी हम सभी चारो भाईयों को सुबह यहां पर लाई थीं और कुछ खिलाया भी था, जिसमें दो-दो भाइयों को पानी में डूबा दिया और एक अभी भी लापता है, जिसके बाद बच्चे से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उससे घटना को अंजाम देने की वजह पूछ रही है. एसपी चारू निगम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह फफूंद थाने में एक सूचना मिली थी.
जिसमें दो बच्चों के डूबने की बात सामने आई थी, जहां मौके पर पहुंचे तो एक बच्चा और मिला जिसने इस पूरी घटना को लेकर बताया. प्रियंका नाम की महिला अटा बरौआ की रहने वाली है, जिसके पति की डेथ हो चुकी है और वह अपने चचेरे देवर के साथ रहती थी. आज सुबह महिला इन चारों बच्चो को जिनकी उम्र 5 साल, 4 साल, 3 साल, 2 साल है इन सभी को घाट पर लेकर आई, कुछ खिला कर इन चारों बच्चों को पानी मे डुबो कर चली गई, जिसमें दो बच्चों की बॉडी मौके पर ही मिल गई और एक बच्चा अभी भी लापता है और एक बच्चा सही है. लापता बच्चे की भी सम्भवता उस की मौत हो चुकी है. उसकी भी बॉडी को टीम ढूढ़ने में लगी है. इस घटना को लेकर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही हे. घटना से आस पास के लोग दहशत में हैं कि आखिर कोई मां ऐसी कैसे हत्यारिन बन सकती है.