राजनांदगांव: जिले में मिले 330 कोरोना पॉजीटिव मरीज, नगर निगम क्षेत्र से 172
० आज कुल 122 मरीज डिस्चार्ज
राजनांदगांव 14 सितम्बर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला राजनांदगांव के द्वारा जारी बुलेटिन में 14 सितम्बर सोमवार को कुल 330 मरीज की पहचान की गई है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र में 172 मरीज मिले है एवं विकासखंड में कुल 158 मरीजों की पहचान की गई है।
नगर निगम क्षेत्र में पॉजिटीव -172 मरीज मिले है जिसमें लालबाग -2 , सदर बाजार -3 , रिद्धी सिद्धी कॉलोनी -2 , बसंतपुर -7 , चिखली -2 , मोतीपुर –4 , गौरीनगर -9 , कैलाश नगर -3 , हमालपारा -2 , भरकापारा -4 , बल्देवबाग -1 , शांतिनगर -8 , जनता कॉलोनी -3 , हीरामोती लाईन -2 , गुड़ाखू लाईन -1 , कंचनबाग -1 , कामठी लाईन -9 ,नंदई -21, जमातपारा -1 , शंकरपुर -8 , रेवाडीह -1 , लखोली -7 , रामाधीन मार्ग -3 , चौखड़िया पारा -3 , ममता नगर -1 , जीएमसीएच -2 , , आरा मशीन लाईन -2 , स्टेशनपारा -4 , 8 वीं बटालियन -5 , अटल आवास -2 , दीवानपारा -3 , कौरिनभाठा -2 , , सहदेव नगर -1 , तुलसीपुर -1 , ओसवाल लाईन -1 , , हल्दी -1 , अन्य क्षेत्र -6 , जीई रोड -2 , विवेकानंद नगर -2 , हरिओम नगर -3 , न्यू खण्डेलवाल कालोनी -2 , वैशाली नगर -1 , दुर्गा चौक -3 , बजरंगपुर नवागांव -2 , केसर नगर -1 , चन्द्र कॉलोनी -1 , सनसीटी -1 , ब्राहमण पारा -1 , शिक्षक कॉलोनी -1 , तेलीपारा -2 , गुरूद्वारा रोड -1 , राजीव नगर -1 , भवानी नगर -5 , सोनार पारा -1 , अटल विहार कॉलोनी -3 , सबरस होटल के पास -1
विकाखंडों में मिले कोरोना पॉजीटिव मरीज – 158