67 लाख की चोरी, तीन हिस्से किए, रकम यहां-वहां ऐसे छिपाये जैसे रद्दी कागज हो, तीनों बदमाश पकड़े गए

रायपुर. मौदहापारा थाना क्षेत्र में पान मसाला डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 67 लाख रुपए चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन पुराने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 55 लाख रुपए जब्त किया है। चोरी के मामले को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी अजय यादव तथा आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा ने 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय यादव ने बताया कि पान मसाला डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोप में पूर्व में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट की घटना को अंजाम दे चुके बदमाश कबीर नगर निवासी रमेश महानंद, बादल उर्फ गोरा तथा सरस्वती नगर निवासी गोपाल बाघ को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के मुताबिक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पूर्व में शहीद स्मारक भवन में बने कांप्लेक्स में कई दुकानों में काम कर चुके हैं। इस वजह से बदमाश वहां की दुकानों की स्थिति के बारे में भली भांति परिचित थे। एसएसपी के अनुसार तीनों बदमाश आदतन नशेड़ी हैं। साथ ही तीनों के महंगे शौक हैं। नशे तथा अपना शौक पूरा करने बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने जिस दुकान में चोरी की, इसके पहले बदमाशों ने एक अन्य दुकान के शटर का ताला तोड़ा था।