छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : फोन पर रेलवे कर्मचारी से 2 लाख 70 हजार की धोखाधड़ी

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजनांदगांव। रामनगर के श्रीराम कालोनी में रहने वाले रेलवे कर्मचारी से 2 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। रेलकर्मी मयाराम गंगबेर ने बताया कि वह 26 अप्रैल को वोट करने राजनांदगांव आया था, इसी दौरान उसने एसबीआई कृषि शाखा के कस्टमर केयर में बैंक के खुले होने की जानकारी ली। इसके कुछ ही देर बाद एक अन्य नंबर से कॉल आया, जिसने उन्हें बातों में उलझाकर बैंक खाते की गोपनीय जानकारी मांग ली। इसके बाद ही देर बाद उसने खाते से बारी-बारी से 2 लाख 70 हजार रुपए का आहरण हो गया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज किया है।
RO.No.- 12697 54