ऐक्ट्रेस नेहा मेहता ने 12 साल बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ा तो फैन्स का दिल ही टूट गया। शो में नेहा मेहता ने मिसेज अंजलि तारक मेहता के किरदार में जान फूंक दी थी। उन्होंने कई गुजराती फिल्मों और अन्य टीवी शोज में काम किया, पर पहचान तारक मेहता.. से मिली। अब नेहा ने शो किस वजह से छोड़ा, यह बात अभी भी एक राज़ है, पर हाल ही नेहा ने एक पोस्ट के ज़रिए कन्फर्म किया था कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया। साथ ही उन्होंने पूरी टीम को आगे के लिए शुभकामनाएं दीं। अब नेहा की जगह मिसेज तारक मेहता का रोल ऐक्ट्रेस सुनैना फौजदार निभा रही हैं। हाल ही सुनैना ने तारक मेहता.. की शूटिंग शुरू की है और वह अपने नए सफर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन एक्साइटमेंट के साथ-साथ नर्वसनेस भी है। सुनैना फौजदार तारक मेहता… का हिस्सा बनकर बेहद एक्साइटेड हैं। सुनैना ने बताया कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह शो का हिस्सा हैं। लोग मुझे पसंद करें, यह उम्मीद लगाने के बजाय मैं स्ट्रेस में हूं। शो में बाकी सभी 12 साल से काम रहे हैं। सुनैना ने आगे कहा, नेहा मेहता भी 12 साल से शो का हिस्सा थीं। तो ऐसा नहीं है कि मैं किसी नए किरदार को रिप्लेस कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि नेहा के फैन्स मुझे भी स्वीकार करें। मैं जानती हूं कि यह काफी चैलेंजिंग होगा। यह मेरे ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है। सुनैना ने आगे कहा कि वह अंजलि मेहता के रोल को लेकर बहुत नर्वस हैं और बस यही उम्मीद कर रही हैं फैन्स उन्हें पसंद करें। उन्होंने आगे कहा कि शो की टीम की तरफ से वह रोल को लेकर किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहीं। बल्कि शो के प्रड्यूसर से लेकर बाकी सभी ने उनका स्वागत किया। लेकिन फिर भी वह प्रेशर फील कर रही हैं। सुनैना ने कहा, नेहा ने अंजलि का जबरदस्त किरदार निभाया था। लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं। लेकिन मैं शो को अपना 100 पर्सेंट देने की कोशिश करूंगी। सुनैना मानती हैं कि कोरोना काल में उन्हें तारक मेहता…जैसा शो मिलना गणपति बप्पा का आशीर्वाद है। उन्होंने बताया कि जिस दिन वह गणपति बप्पा लाने गई थीं, उसी दिन उन्हें शो ऑफर हुआ और गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन से उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी। उन्होंने परिवार को इस बारे में नहीं बताया था कि वह तारक मेहता… का हिस्सा हैं। सुनैना के परिवार को इस बारे में न्यूज आर्टिकल्स के ज़रिए पता चला। सुनैना यह सोचकर डरी हुई थीं कि कहीं शूटिंग शुरू होगी भी या नहीं, लेकिन शूट शुरू हुआ तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी फैमिली भी काफी एक्साइटेड है। सुनैना फौजदार ने संतान टीवी शो से डेब्यू किया था। वह लेफ्ट राइट लेफ्ट, रहना है तेरे पलकों की छांव में, अदालत, लागी तुझसे लगन, कबूल है, हमसे है लाइफ, पिया बसंती रे जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
RO.No.- 12697 54