CG : घर में घुसकर किशोरी के साथ रेप, युवक गिरफ्तार
बलरामपुर। जिले के सामरी थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने नाबालिक से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर में घुसकर नाबालिक से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया है, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कल शाम की है। उस समय नाबालिग अपने घर मे अकेली थी और माता पिता काम से बाहर गए हुए। तभी आरोपी ने इसका फायदा उठाकर उसके घर में घुस गया और नाबालिग से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी ने पीड़िता से दुष्कर्म करने के बाद उसे किसी को बताए जाने पर जान से मारने की धमकी दिया था। मामले में पीड़िता ने घर आने के बाद परिजनों को इस घटना से अवगत कराया और तत्काल मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।