राजनांदगांव सारे रिकॉर्ड टूटे: जिले में आज मिले कोरोना पॉजीटिव मरीज 400 के करीब, शहर में कई नेता व व्यवसायी भी कोरोना पॉजीटिव, 2 की मौत
० नगर निगम क्षेत्र से कुल 302
राजनांदगांव 3 सितम्बर। जिले में कोरोना के आंकड़ों में लगतार वृद्धि देखने को मिल रही है जिसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना सक्रमण के कुल 2768 मरीजों की पहचान की गई है।
कोरोना पॉजीटिव के कई मामले लगतार सामने आ रहे है जिसमें नेता, अधिकारी सहित व्यवसायीक भी कोरोना संक्रमित पाये गए है।
आज मिला कोरोना पॉजीटिव सारे रिकार्ड तोड़ दिए है जिसमें आज पॉजीटिव मरीज की संख्या कुल 396 है.
आज मिले कोरोना पॉजीटिव के आकडे इस प्रकार है नगर निगम क्षेंत्र में 302 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है जिसमें इस्कॉन सिटी -11 , सीएमएमओ ऑफिय -01 . ठेठवार पारा -04 , लालबाग -13 , सदर बाजार -09, रिद्धी सिद्धी बॉलोनी -02 . बसंतपुर -14 , घिखाली -07 , मोतीपुर -05 गौरीनगर – 06, हॉस्पिटल कॉलोनी -07 , अठारह एकड -01 ट्रॉफिक थाना -01 , कैलाश नगर -04 , आशीर्वाद कॉलोनी -03 हमालपारा -2 जीवन कॉलोनी -01 , इंदिरा नगर -02, मानव मंदिर चौक -4 , महामाई पारा -01 , न्यु पुलिस लाईन -08, भरकापारा -09, शिव कॉलोनी -04 , बल्देवबाग -03 गांधी नगर -01 , सिनेमा लाईन -1 , शातिनगर -01 , आजाद चौक -01 . पाताल भैरवी -1 जनता कॉलोनी -02 , हीरामोती लाईन -01 गुशाबू लाईन -01 कंचनबाग -02 एलआईसी ऑफिस – 02, टाकापारा -02 , कामठी ताईन -02, नंदई -05 . जमालपारा -01, शकरपुर -12 , रेवाडीह -01 , लखोली -02 . रामाधीन मार्ग -03, चौखड़िया पारा -03, दीनदयाल कॉलोनी 02,- न्यू खंडेलवाल कॉलोनी -08 . ममता नगर -01 शक्ति कॉलोनी -01 , जूनी हटरी -02 . युनाईटेड हॉस्पिटल -03 , न्यु बस स्टैण्ड -02 . ढाबा रोड -06 . जीएमसीएच -39, रामनगर -01, आरा मशीन लाईन -01, पटेल वार्ड – 02 , स्टेशनपारा -06 . 8वी बटालियन -03 , अटल आवास -08 उदयाचल रोड 03, दीवानापारा -03 , शांतिनगर -03, कोरिनभाठा -07 . पेण्ड्री -01 सहदेव नगर- 03, तुलसीपुर- 08 , आरके नगर -04, गांधीचाल — 01, आईटीपीची राज -01 , ओसवाल लाईन -01 , नलघर -02 , रायपुर नाका -01 . हल्दी -01 , कसाईगारा -01 सिविल लाईन -01 , शिवनाथ कॉलोनी -01 , अन्य 18, जी ई रोड 01 से है. साथ ही. विकासखंडों में कुल 94 कोरोना पॉजीटिव मरीज की पहचान की गई है.