Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला सब्जी व्यापारी बैठे धरने पर, एसपी ने दी समझाइश

सब्जी व्यापारी बैठे धरने पर, एसपी ने दी समझाइश

35

राजनांदगांव, 14 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य आदेश जारी करते हुए कहा था कि 14 अप्रैल 2020 के पश्चात जब सब्जियां सभी वार्डों में निगम द्वारा निर्धारित स्थलों में ठेलों के माध्यम से बेची जाएगी। लेकिन जैसी ही आज सब्जी बेचने वाले कारोबारी पहुंचे तो निगम की आधी अधूरी तैयारी थी जिसे देखते हुए सब्जी कारोबारी नाराज होकर धरने पर बैठ गए।कारोबारियों ने आज धरना देते हुए अपनी दिक्कतों को प्रशासन तक सामने रखा। फ्लाई ओवर के नीचे सब्जी पसरा लगाने वाली कारोबारी ने बताया कि अधिकारियों द्वारा पसरा हटाने का निर्देश दिया गया है, लेकिन उचित व्यवस्था नहंी की जा रही है।


एकाएक दुकानों को हटाने से परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। वार्डों में पहले से ही सब्जी कारोबार चल रहा है। ऐसे में हमारा व्यवसाय का चलना मुश्किल है। वार्डों में टमाटर और धनिया का कारोबार करना आसान नहीं है। क्योंकि सब्जी कारोबारियों में कुछ लोग ही मात्र धनिया और टमाटर बेचते हैं। वार्डों में इसकी खपत कम होती है। सब्जी व्यवासायी सुबह 6 बजे से पसरा लगाने पहुंच गए हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा ठेला में कारोबार करने की सलाह दी जा रही है। व्यवहारिक रूप से यह फैसला अनुचित लग रहा है। इस बीच प्रशासन के फैसले को लेकर कारोबारियों ने धरना दिया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भरोसा देते हुए फुटकर व्यापारियों ने प्रशासन से फ्लाई ओवर के नीचे ही व्यवसाय करने की अनुमति देने की मांग की है। इस बीच अलग-अलग सब्जी व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अपनी पीड़ा प्रशासन को बताया।


गौरतलब हो कि कारोबारियों ने प्रशासन से उनकी मांग नहीं सुनने पर पूर्ण रूप से सब्जी व्यापार बंद करने की चेतावनी दी है। धरने की खबर के बाद राजनांदगांव एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर कारोबारियों को नियमों के अनुसार ही व्यापार करने की सलाह दी है। उन्होंने कारोबारियों को संबोधित करते कहा कि पूर्व में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार कारोबार करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन किसी ने इसका पालन नहीं किया।

Previous articleदेशी-विदेशी मदिरा दुकानें, रेस्टोरेंट-होटल बार और क्लब 21 अप्रैल तक रहेंगे बंद
Next articleरायपुर : मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार श्री आसिफ इकबाल के पुत्र श्री युसुफ खान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया