छत्तीसगढ़बलौदाबाजार ज़िला
CG : किसान के घर में लगी आग, शादी सामान जलकर राख
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
बलौदाबाजार गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सांहडा में बीती रात किसान ईश्वरी साहू के घर भीषण आग लग गई. जिससे घर में रखे रोजमर्रा ऊपयोग की वस्तुओं के साथ ही कुछ दिन बाद घर में होने वाली शादी के लिए रखा सामान भी जलकर राख हो गया है. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि किसान परिवार को सामान बचाने का मौका ही नहीं मिला. गिधपुरी थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांहडा के किसान ईश्वरी साहू के घर देर रात आग लगी थी. जिसे ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. साथ ही कितनी क्षति हुई है इसका पता भी रात अधिक होने की वजह से नहीं चल पाया. फिलहाल घटनास्थल की जांच की जा रही है. जिसके बाद क्षति का आकलन किया जाएगा.
RO.No.- 12697 54