CG : हाथियों के झुंड ने मचाया आतंक, ग्रामीणों के घर को किया तबाह

सरगुजा मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. मैनपाट अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.तिब्बती कल्चर इस जगह की खास पहचान हैं.हर साल गर्मियों में सैलानियों का जमावड़ा मैनपाट में लगता है.लेकिन मैनपाट के आसपास गांवों का हाल इतना खूबसूरत नहीं है. मैनपाट के कई गांवों में इन दिनों हाथियों का आतंक है.लंबे समय बाद इस क्षेत्र में हाथियों की आमद हुई है.हाथियों ने ग्रामीणों के घर और खेत तबाह कर दिए हैं। गांवों में हाथियों की दहशत : मैनपाट के ग्रामीण क्षेत्र कोरवा बस्ती नर्मदापुर में हाथियों ने उत्पात मचाया है.बुधवार रात हाथियों का दल नर्मदापुर गांव पहुंचा.जहां हाथियों ने चिंघाड़ना शुरु किया.हाथियों की चिंघाड़ने के कारण नर्मदापुर गांव वासी अपने घरों से निकले.आधी रात उन्हें कुछ समझ ना आया क्या करें। इसलिए जान की सलामती के लिए ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर बच्चों के साथ दूसरी जगह चले गए।