CG : राजिम कुंभ मेला में माता पिता से अलग हुए 15 बच्चों को पुलिस ने ढूंढ निकाला
धमतरी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अभी चल रहे राजिम कुंभ मेले में महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए उनकी सुरक्षा के संबंध में ड्युटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये गए हैं। इसी तारतम्य में धमतरी पुलिस ने अभी तक राजिम कुंभ मेला के दौरान 15 बिछड़े हुए मासूम बच्चे को उसके माता पिता परिजनों एवं 08 गुम इंसानों को उनके परिजनों से मिलाया। राजिम कुंभ मेले मे गुमें नाम गुम इंसान 01-रानी साहू उम्र 20 वर्ष पता ग्राम नगरी (सांकरा) जिला धमतरी को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
02-सरिता निषाद पिता कामता प्रसाद निषाद उम्र 19 वर्ष पता ग्राम जोरा पिरदा थाना मंदिर हसौद को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। 03-वैजन्ती चन्द्रांकर पति होलेश्वर चन्द्राकर उम्र 30 वर्ष,भिलाई सेक्टर नंदकिशोर चंद्राकर (बहन का बेटा) को सुपुर्द किया गया। 04-बिसाहीन बाई निषाद पति स्व.दुकालु राम निषाद उम्र 70 वर्ष को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। 05 प्रेमवती पति कामता प्रसाद यादव उम्र 70 वर्ष निवासी बेमेतरा को उनके भतिजी ममता यादव पति नरेश यादव को सुपुर्द किया गया।
06-गणेश राम निषाद उम्र 80 वर्ष को मनसा राम निषाद (नाती) को सुपुर्द किया गया। 07- पुनम पुरेना पति उमेन्द्र पुरेना उम्र 29 वर्ष को उमेन्द्र पुरेना पिता संतु पुरेना (पति) को सुपुर्द किया गया। 08-खेदिन बाई यादव पति हेमलाल यादव उम्र 65 वर्ष निवासी जीजामगांव,थाना अभनपुर,जिला रायपुर को सुपुर्द किया गया। जिसको धमतरी पुलिस द्वारा कंट्रोल रुम राजिम ने ऐसे 08 गुम इंसान सहित 15 बालक/बालिका को ढूंढकर निकाला और उनके माता पिता एवं परिजनों से मिलाया,बच्चों को पाकर परिजनों ने देख कर खुशी से रो पड़े जो परेशान होकर ढूंढ रहे थे। बच्चों को लेकर परेशान परिजनों एवं माता पिता ने उनके बच्चे सही सलामत मिलने पर धमतरी पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया। एक का 02 नग चांदी के पायल 02 नग बिछिया, 02-नग प्लास्टिक चूड़ी रखा थैला गुम गया था जिसको उनके मालिक तेजराम साहू बेलोदी को सुपुर्द किया गया।