CG : सीएम विष्णुदेव साय ने भारतीय टीम को दी जीत की शाबाशी
रायपुर सीएम विष्णुदेव साय ने भारतीय टीम को शाबाशी दी है। X पर सीएम साय ने लिखा, शाबाश भारतीय टीम। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और सीरीज भी अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं। बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। टेस्ट सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय टीम की अपने घर पर ये लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है। भारतीय टीम आखिरी बार कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। उसके बाद से उसने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया है। देखा जाए तो भारतीय टीम ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक भी लगाई है। दरअसल, इससे पहले भारत ने अपने घर में इंग्लैंड को लगातार 2 टेस्ट सीरीज में हराया था।