भाजपा और कांग्रेस नेताओं की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव संपर्क में आये लोगों से की जांच करवाने की अपील

राजनांदगांव, 23 अगस्त। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजनांदगांव शहर के कांग्रेसी एवं भाजपा नेता कोरोना के चपेटे में आ गए हैं। एकमुश्त तीन कांग्रेसी नेता कुलबीर छाबड़ा, रूपेश दुबे और छुरिया ब्लॉक के अध्यक्ष चुम्मन साहू वही भाजपा से नरेश बैद (पतली) भी इस बीमारी के चपेटे में आ गए हैं। वहीं शहर अध्यक्ष छाबड़ा के कोरोनाग्रस्त होने से कांग्रेस खेमे में खलबली मच गई है।
दो दिन पहले कांग्रेस छाबड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस भवन में दो बड़े आयोजन हुए थे। जिसमें जिलेभर के कांग्रेसी नेता शामिल हुए थे। करीब सप्ताहभर पहले कांग्रेस भवन में 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती पर नए कांग्रेस भवन की नींव रखी गई थी। वहीं 21 अगस्त को राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदरदास भी स्वागत समारोह में शरीक हुए थे।
छाबड़ा के साथ-साथ कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे और छुरिया के ब्लॉक अध्यक्ष चुम्मन साहू भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कांग्रेसी नेताओं के पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय कांग्रेस भवन को सील कर दिया गया है। कोरोना धीरे-धीरे राजनेताओं को भी अपने चपेटे में ले रहा है। कांग्रेस भवन में हुए कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को छाबड़ा ने कोरोना जांच कराने की अपील की है। वही भाजपा नेता नरेश बैद (पतली) की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने भी अपने मित्रों एवं उनके संपर्क में आये लोगों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है।
भाजपा नेता नरेश बैद (पतली) शहर के हृदय स्थल आजाद चौक में आफिस है । वहा भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं के साथ ही व्यापारी वर्ग के लोगों का भी इनके साथ बैठक है।