14 महीने की बच्ची खेलते वक्त कुएं में जा गिरी, घरवाले लापता जानकर ढूंढते रहे, डूबने की वजह से मौत
भिलाई- रविवार की सुबह शहर के छावनी थाना इलाके में एक हादसा हो गया। इसमें महज 14 माह की बच्ची की जान चली गई। घटना कैंप 1 के शांति पारा इलाके की है। माही नाम की यह बच्ची अपने भाई, बहन और मोहल्ले के बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इस बीच बच्ची कुएं में गिर गई। कुएं की बाउंड्री जमीन से कुछ इंच की उंचाई तक ही है। बच्ची के गिरने के कुछ देर बाद उसकी मां उसे खोजने घर से बाहर आई।
बच्ची की मां को बाहर कोई नहीं मिला था। उसने अपने पति जितेंद्र को भी जानकारी दी। सभी बच्ची को खोजने लगे। मां ने घर के पास स्थित कुएं मे झांककर देखा तो माही डूबी हुई नजर आई। रस्सी की मदद से मोहल्ले के युवक नीचे उतरे और बच्ची को बाहर निकाला गया। फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक इस मामले में परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है। हमारी टीम मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ले रही है।