राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव जिले में मिले 29 कोरोना पॉजिटिव, शहर से 17
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजनांदगांव 22 अगस्त . शहर एवं जिले में आज शाम तक 29 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज की पहचान की गई है जिसमें राजनांदगांव जिले में मानपुर ब्लॉग से 6, छुईखदान 2, डोगरगढ़ 2, छुरिया 1, डोंगरगांव 1 मिले है.
वहीं नगर निगम क्षेत्र में 17 मिले है. जिसमें इन्दिरा नगर 4, रिद्धी सिद्धी कॉलोनी 2, लालबाग 2, ग्रीन सिटी 1, शंकरपुर 1, अनुपम नगर 2, गौरी नगर 1, जी एम सी एच 1, श्रृष्टि कॉलोनी 1, ममता नगर 1, तुलसीपुर 1 में मिले है जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी ने दी। .
RO.No.- 12697 54