राजनांदगांव। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दो दिनों में जिले में कोरोना से एक युवती के साथ 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। गुरुवार को भी जिले में कोरोना के 54 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसमें शहरी क्षेत्र के ही 30 मरीज हैं,शहरी क्षेत्र में स्टेशन पारा के बाद अब शहर के कालोनी सन सिटी भी कोरोना हॉट-स्पॉट बनने लगी है। यहां एक दिन पहले ही दस पॉजीटिव मरीज मिले थे। गुरुवार को भी सन सिटी कालोनी से 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी है। शहर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को लेकर दहशत बढ़ गई है। गुरुवार को शहरी क्षेत्र में ही कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं। इसमें शहर के सन सिटी में 12 पॉजीटिव मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह मोतीपुर में चार, स्टेशन पारा में दो, तुलसीपुर, आशा नगर, कौरिनभाठा, मानव मंदिर चौक, नंदई, लक्ष्मी नगर, रायपुर नाका, ममता नगर, लखोली, जमात पारा, गायत्री मंदिर हमाल पारा व सिविल लाइन में एक-एक पॉजीटिव मरीज मिले हैं। बड़ी बात यह है कि शहर में स्टेशन पारा के बाद सन सिटी कालोनी कोरोना हॉट-स्पॉट के रूप में सामने आया है। यहां एक दिन पहले दस मरीज मिले थे। दूसरे दिन गुरुवार को 12 मरीजों की पहचान होने के बाद कालोनी में कोरोना की दहशत बढ़ गई है।ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है। जिले के छुरिया ब्लॉक के बादराटोला में 9, खैरागढ़ में 3, छुईखदान में 4, डोंगरगढ़ में दो, मानपुर व मोहला में दो-दो और राजनांदगांव ब्लॉक में दो मरीज मिले है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पांव पसार चुका है। लगातार ग्रामीण अंचल से कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमितों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है। गुरुवार को ही पेंड्री कोविड अस्पताल से 38 लोगों की छुट्टी हुई है। इसमें कई ग्रामीण क्षेत्र के हैं, जो कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं।
जिले में कोरोना का कहर अब बड़े रूप में फैल रहा है। लगातार दर्जनों की संख्या में पॉजीटिव मरीजों की पहचान हो रही है। पिछले दो दिनों में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस खबर ने जिले में कोरोना की दहशत और बढ़ा दी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने दोनों की मौत का कारण दूसरी बीमारी बताया है। एक दिन पहले ही पेंड्री के 72 वर्षीय बुजुर्ग की पेंड्री कोविड अस्पताल में मौत हुई है। वहीं बीती रात छुईखदान ब्लॉक के ग्राम खुटेलीखुर्द की एक 21 वर्षीय युवती ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। इसको लेकर पेंड्री के कोविड-19 अस्पताल में भती फिमेल वार्ड की महिलाओं ने जमकर हंगामा भी किया। बताया गया कि हफ्तेभर पहले युवती कोरोना पॉजीटिव मिली थी, जिसके बाद उसे पेंड्री कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार रात अचानक उसके पेट में दर्द उठी, जिसके बाद वो लगातार चीख-पुकार करती रही। युवती को देख कोविड अस्पताल के फिमेल वार्ड में भर्ती महिलाओं ने डाक्टरों पर भड़ास निकाली, तब जाकर उसे आइसीसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज से पहले ही युवती की मौत हो गई। जिस पर महिलाओं ने अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।






