CG : पुजारी ने छेड़छाड़ कर दी जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार
जगदलपुर शहर के सिरहसार स्थित हनुमान मंदिर में पदस्थ पुजारी द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी पंडित को जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले एक महिला द्वारा कोतवाली थाने में आकर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि सिरहासार स्थित हनुमान मंदिर में पदस्थ पंडित के द्वारा पूजा करने के दौरान छेड़छाड़ किया गया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो पंडित के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी पं. नारायण प्रसाद (55 वर्ष) महादेवघाट को तत्काल हिरासत में लिया गया, जहाँ पंडित के द्वारा स्वास्थ्य खराब होने की बात कहते हुए मेकाज में भर्ती भी किया गया। मामला गंभीर होने के कारण आरोपी की सुरक्षा में पुलिस तैनात कर दिया गया था, जहाँ से ठीक होने के बाद पंडित को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354 आईपीसी, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू किया गया है।