Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला जिले में मिले 54 कोरोना पॉजीटिव मरीज, शहर से भी मिले कोरोना...

जिले में मिले 54 कोरोना पॉजीटिव मरीज, शहर से भी मिले कोरोना मरीज, वहीं 38 मरीज हुए डिस्चार्ज

20

राजनांदगांव . शहर एवं जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीज लगातार बढते जा रहे है ऐसे में आज फिर जिले में 54 कोरोना पॉजीटिव मरीज की पहचान की गई है जिसमें शहर के भी मरीज शामिल है. जिले में खैरागढ 3, बदराटोला ब्लॉक छुरिया 9, छुईखदान 4, डोगरगढ 2, मानपुर 2, मोहला 2, राजनांदगांव ग्रामीण 2, जिसमें नगर निगम से 30 मिले है सन सिटी 12, तुलसीपुर 1, कौरिन भाटा 1, मानवमंदिर चौक 1, नंदई चौक 1, रायपुर नाका 1, लखोली 1, जमात पारा 1, गायत्री मंदिर 1, लक्ष्मी नगर 1, सिविर लाईन 1, मोतीपुर 4, आशा नगर रेवाडीह 1, स्टेशन पारा 2, ममता नगर 1 से कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है . वहीं 38 मरीज डिस्चार्ज हुए है .

आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक के 634 में आधे से अधिक 375 पॉजिटिव रायपुर जिले में हैं। दुर्ग 113, सरगुजा 26, बालोद और बिलासपुर 14-14, कांकेर 13, कबीरधाम, नारायणपुर 9, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद 8-8, जांजगीर-चांपा 7, जशपुर 6, बेमेतरा, धमतरी 5-5, कोरबा, कोरिया, रायगढ़ 4-4, सूरजपुर 3, बस्तर, बीजापुर, सुकमा 2-2, बलरामपुर 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Previous articleसाथी कर्मचारी से बदला लेने के लिए उसकी 78 साल की मां से रेप किया,आरोपी गिरफ्तार
Next articleपेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत युवा कांग्रेस ने किया चिखली में वृक्षारोपण