प्रभारी मंत्री ने फीता काट किया कार्यालय का शुभारंभ
राजनाँदगाँव:- नगर पालिक निगम राजनाँदगाँव में 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री ने पहुच चेयरमैन सन्तोष पिल्ले के कार्यालय का फीता काट शुभारंभ किया साथ कि चेयरमैन संतोष पिल्ले को पदभार ग्रहण कराया तत्पश्यात चेयरमैन संतोष पिल्ले ने महापौर,पार्षद एवं आयुक्त समेत निगम अमले व वरिष्ट कांग्रेसीयो के समक्ष अपना पदभार ग्रहण किया।
बता दे कि चेयरमैन संतोष पिल्ले की दिली ख्वाहिस थी कि प्रभारी मंत्री पहले उनकी कुर्शी में बैठ उनका पदभार उन्हें ग्रहण कराये पर कोरोना के चलते लॉक डाउन की वजह से अब तक संतोष पिल्ले विगत 6 माह से जनता तक सेवा तो पहुचा रहे थे पर अपनी कार्यालय की कुर्शी नही संभाली थी जिनकी इक्षा के अनुरूप प्रभारी मंत्री ने पहुच उन्हें विधिवत पदभार ग्रहण कराया एवं बधाई दी । अंत मे चेयरमैन संतोष पिल्ले ने कार्यालय में सभी को मिठाई बांटी और अपना पदभार ग्रहण किया।





