Home छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला राजनांदगांव शहर सहित जिले में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज,44 ...

राजनांदगांव शहर सहित जिले में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज,44 डिस्चार्ज

63

राजनांदगांव- राजनांदगांव में कल 49 मरीज मिले थे वही कल 3 डिस्चार्ज हुए थे आज राजनांदगांव जिले में 20 पॉजिटिव मरीजो की पहचान की गई है जिसमेंमानपुर सुभाष चौक से 10,मानपुर कोरचा से 2, मोहला के मानाटोला से 2, ब्वाॉयस हॉस्टल मोहला से 1, छुरिया कुर्रामटोला से 1, राजनांदगांव गौशाला मार्केट से 1, मोहला केंवटपारा से 2, राजनांदगांव स्टेशनपारा से 1मरीज मिले है आज 44 डिस्चार्ज हुए है जिसकी स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि।

दुर्ग में 6 , भिलाई में एक परिवार से 3 , सहित 37 पॉजिटिव

जिला दुर्ग में आज दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में 37 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें दुर्ग से एक ही परिवार के 6 लोग शामिल हैं। इसके अलावा भी टंकी मरोदा के एक परिवार से 3 लोग संक्रमित मिले हैं।चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर, आजाद कोविड-19 केयर सेंटर एवं बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में 37 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें एक ही परिवार से 6 सदस्य संक्रमित हुए हैं। अधिकांश मरीज दुर्ग भिलाई क्षेत्र से हैं। ममता नगर दुर्ग से एक ही परिवार से एक युवती एवं एक 4 साल की बच्ची संक्रमित हुई है। भिलाई से 70 वर्षीय डॉक्टर, कसारडीह दुर्ग से एक पुरुष, हाउसिंग बोर्ड से एक ही परिवार के एक महिला एवं एक पुरुष, रिसाली डीपीएस स्कूल के पास से एक महिला, सेक्टर 7 सडक़ 11 से एक ही परिवार से एक महिला एक पुरुष, कुम्हारी कुगदा से एक पुरुष, पोटिया दुर्ग से एक महिला, वार्ड 19 दुर्ग से एक पुरुष, टंकी मरोदा से एक ही परिवार की तीन महिलाएं, सेक्टर 1 से एक पुरुष, गांधीनगर दुर्ग से एक पुरुष, पोटिया रोड दुर्ग से एक पुरुष, शंकर नगर दुर्ग से एक युवक, कादंबरी नगर दुर्ग से एक युवक, सतनामी धाम दुर्ग से एक बुजुर्ग, सेक्टर 5 से एक महिला, सेक्टर 11 खुर्सीपार से एक महिला, जवाहर चौक पुरोहित लाज के पास दुर्ग से एक ही परिवार से 6 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें 4 पुरुष 2 महिलाएं शामिल हैं। ब्राह्मण पारा दुर्ग से एक पुरुष, सुंदर नगर कोहका से एक महिला, ग्राम लोहारसी दुर्ग से एक पुरुष, अवधपुरी रिसाली से एक ही परिवार के दो पुरुष, ग्राम सिकोला पाटन से एक युवती, गांधी चौक भिलाई से एक युवती, संक्रमित पाई गई है सभी मरीजों को ट्रेस कर जिला कोविड-19 हॉस्पिटल एवं जिला कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।

Previous articleओडिशा- 15 महीने के बेटे और सास को पीटने वाली महिला पर मामला दर्ज
Next articleराजनांदगांव शहर में 18 सहित जिले में मिले 63 कोरोना पॉजीटिव मरीज