‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का पहली बार लाइव आयोजन : डाॅ. टेकाम द्वारा समारोह में 40 कोरोना वारियर्स का सम्मान
रायपुर . स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जगदलपुर में बस्तर पुलिस एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का पहली बार लाइव प्रसारण एसपी बस्तर फेसबुक पेज और एसपी बस्तर इंस्टाग्राम की पेज में देखा गया। मंत्री डाॅ. टेकाम और अतिथियों ने कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं के 40 कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर बस्तर पुलिस द्वारा निर्मित बदलता बस्तर डाक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में राष्ट्रवादी गायक अफजल अली, राजेश महंत, दीपक राव, मंजूषा के अलावा अन्य साथियों ने देशभक्ति पर आधारित गीत की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम के सभापति श्रीमती कविता साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित बस्तर रेंज आईजी श्री पी सुंदरराज, कलेक्टर श्री रजत बंसल, एसपी श्री दीपक झा, सीईओ जिला पंचायत श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मंत्री डाॅ. टेकाम ने कहा कि हमारे वीर जवानों के कारण ही हम अमन एवं चैन से रह रहे हैं। वीर शहीदों के अमर बलिदान के फलस्वरूप हमारा देश आजाद हो पाया है। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल के दौरान कोरोना वारियर्स के उल्लेखनीय कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर उन्होंने बस्तर जिले मंे चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की भी सराहना की।