Home प्रदेश राजनांदगांव। भाजपा के पार्षद राममंदिर निर्माण के विरोध में उतरे, कांग्रेसी महापौर...

राजनांदगांव। भाजपा के पार्षद राममंदिर निर्माण के विरोध में उतरे, कांग्रेसी महापौर निर्माण कार्य चालू करवाने में लगी?

28

देश मे भाजपा राम मंदिर बनाने के पक्ष मे है वही शहर के भाजपा नेता राम मंदिर का विरोध कर रहे है ।लेकिन कांग्रेस कि महापौर राम मंदिर बनाने के पक्ष मे ।

राजनांदगांव । अयोध्या मे राम मंदिर बनाने मे समस्त भारत विश्वहिंदू परिषद व भाजपा पुरजोर लगा कर मंदिर बनाने जुटी थी जिसमे लाखो राम भक्त कि आहुति देनी पडी तब जाके 5 सौ वर्ष बाद आज भाजपा सरकार द्वारा राम मंदिर का निर्माण अयोध्या मे कराया जा रहा है । लेकिन एक ओर शहर के सदर बाजार मे राम मंदिर बनाने के लिये हि मोहल्ले के दो भाजपा नेता विरोध कर रहे है मामला इतना बढ गया कि निगम तक जाना पडा । मामला महापौर तक पहुंच गया जहां भाजपा के दो नेता विरोध करने पहुंचे थे साथ ही सदर बाजार के समस्त वार्ड वासी भी पहूंचे और काग्रेंस कि महापौर ने राम मंदिर बनाने का आश्वासन दिया और कार्य चालू करने कहा है। वही भाजपा पार्षद अपने स्वार्थ एवं वोटो की राजनीति रोटी सेकने में लगे है।

Previous articleविधायक मंडावी ने किया वनांचल मोहला के 5 प्राथमिक शालाओं में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
Next articleरायपुर : मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव समाज के उत्थान और महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए समर्पित किया- भूपेश बघेल