Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला जिला सर्व यादव समाज द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

जिला सर्व यादव समाज द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

27

राजनांदगांव । जिला सर्व यादव समाज पंजीयन क्रमांक 27516/2013 द्वारा रेवाडीह स्थित सामाजिक भवन परिसर में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम नगर निगम महापौर हेमा देशमुख के मुख्य आतिथ्य में तथा नगर निगम सभापति हरिनारायण (पप्पू) धकेता, वरिष्ठ पार्षद कुलबीर छाबड़ा, पूर्व महापौर शोभा सोनी, पूर्व सभापति शिव वर्मा, आयुक्त चंद्रकांत कौशिक की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में यादवों के इष्ट देव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के पश्चात सर्व यादव समाज के अध्यक्ष महेश यादव, भवन प्रभारी विनोद यादव (बंटी), सचिव पूनाराम यादव, कोषाध्यक्ष रितेश यादव एवं अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती हेमा देशमुख ने अपने उदबोधन में छत्तीसगढ़ के गीतकार मीर अली के प्रसिद्ध गीत “कमरा अउ खुमरी अरई तुतारी नंदा जाही का रे” का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक यादव समाज है भारत की किसी भी संस्कृति का सूर्यास्त नहीं हो सकता। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परम्परा को बढ़ावा देने के चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा योजनाओं में गौ माता के सेवक और भगवान श्री कृष्ण के वंशज यादवों भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सर्व यादव समाज की मांग पर रेवाडीह बाईपास रोड से भवन परिसर तक पहुंच मार्ग, विद्युत विस्तार तथा पेयजल हेतु नलकूप खनन करवाने की घोषणा की।

वरिष्ठ पार्षद कुलबीर छाबड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए शासन की गोधन न्याय योजना को यादव समाज के लिए लाभकारी बताया। सभा को नगर निगम सभापति पप्पू धकेता, पूर्व महापौर शोभा सोनी और पूर्व सभापति शिव वर्मा ने भी संबोधित किया। कोरोना काल में आयोजित इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग तथा गाइडलाइंस का पालन करते हुए लगभग 40 पौधों का रोपण किया गया है । कार्यक्रम का संचालन कार्तिक राम यादव ने किया। पार्षद कुसुम यदु ने आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम में पहुचे अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपस्थित स्वजाति जनों से कोरोना प्रोटोकाल एवं गाइडलाईन्स का पालन करते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी को श्रद्धापूर्वक मनाने की अपील की ।

इस अवसर पर नगर निगम एम.आई.सी. सदस्य मधुकर बंजारे, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, गणेश पवार, वार्ड पार्षद गोमेन्द्र नेताम, पार्षद गगन आईच, रंजू मदन यादव, खेमिन राजेश यादव, जया दुर्गेश यादव के अलावा समाज के वरिष्ठजन, बड़े बुजूर्ग एवं युवा साथी गण उपस्थित थे ।

Previous articleजांजगीर:प्रेमी-प्रेमिका के शव फंदे पर लटके मिले, लड़की दूसरे गांव की रहने वाली थी और कल रात से लापता थी
Next articleरायपुर : स्कूल बंद होने के बावजूद बच्चों को घर पर ही पढ़ाने वाले शिक्षकों के प्रयासों को शासन ने सराहा