Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला राजनांदगांव: ढाबे में खाना खाने गए लोगों के साथ ढाबा मालिक...

राजनांदगांव: ढाबे में खाना खाने गए लोगों के साथ ढाबा मालिक ने की मारपीट

23

राजनांदगांव . डोंगरगढ़ क्षेत्र में कुरुभांटा के एक ढाबे में खाना खाने गए लोगों के साथ ढाबा मालिक ने मारपीट कर दी। जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

डोंगरगढ़ क्षेत्र के कुरूभांटा क्षेत्र के एक ढाबा में खाना खाने गए लोगों से मारपीट किए जाने एवं जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है। प्रार्थी मोहनीश कुमार तराने ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 5 अगस्त की रात लगभग 10:00 बजे से 11:00 बजे के बीच अपने दोस्त गौतम शर्मा जस्टिन एंथोनी के साथ विशाल ढाबा डोंगरगढ़ में खाना खाने गए थे। तब खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर ढाबा मालिक अश्वनी साहू एवं एक अन्य ने उनको गाली गलौज किया और जस्टिन एंथोनी पर लोहे की एंगल से हमला कर दिया। वहीं उससे भी बॉस-डंडे से मारपीट की गई। इस बीच उनके दोस्त गौतम शर्मा एवं मिरगी बीच-बचाव करने आए तो उनसे भी मारपीट की गई।

मारपीट की इस घटना से जस्टिन एंथोनी को चोटे आई है जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ पहुंचाया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

Previous articleरायपुर : वन अधिकार पत्र देने का सिलसिला निरंतर जारी: बीजापुर जिले में 777 व्यक्तिगत एवं 1515 सामुदायिक पट्टे का होगा वितरण
Next articleसूरजपुर : ​​​​शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में कक्षा 6वीं, 9वीं, 11वीं हेतु प्रवेश प्रारंभ : 06 अगस्त से 14 अगस्त 2020 तक करा सकेंगे पंजीयन