Home छत्तीसगढ़ लॉक डाउन के बीच 17 पुलिसकर्मियों का ACB-EOW में तबादला, गृह विभाग...

लॉक डाउन के बीच 17 पुलिसकर्मियों का ACB-EOW में तबादला, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

117

रायपुर. कोरोना का संक्रमण छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा है, हालात को देखते हुए सरकार लॉक डाउन आगे बढ़ाने का विचार कर रही है। इसी बीच गृह विभाग ने पुलिसकर्मियों का मबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 17 कर्मियों का नाम शामिल है, जिसमें प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का नाम शामिल है। यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग से जारी किया गया है।

स्थानांतरित पुलिस कर्मियों की सूची
Previous articleकोरबा में सैंपलिंग के क्षमता दोगुनी की गई, जिले में कुल 1084 सैंपल लिए गए
Next articleस्वाइन फ्लू से 10 गुना ज्यादा घातक है कोरोनाः WHO