जगदलपुर : जानकारी छुपाने या चोरी-छुपे गाँवों में आने वालों के खिलाफ किया जाए एफआईआर – कलेक्टर रजत बंसल

जगदलपुर- जिला स्तरीय कोरोना समिति की बैठक जगदलपुर 04 अगस्त 2020 कलेक्टर रजत बंसल ने मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय कोरोना समिति की बैठक में सीमा चौकी की सघन जाँच की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए कि जिले के गाँव में चोरी छुपे आने वालों और अन्य राज्यों व जिलों के रेड जोन से आने वालों के द्वारा पूरी जानकारी नहीं देनें वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए।इस बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक झा, सीईओ जिपं इंद्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।बैठक में कलेक्टर बंसल ने भीड़ वाले हाट बाजार को बंद करवाने के किए कार्यवाही का संज्ञान लेकर बाजारों की व्यकल्पिक व्यवस्था हेतु पंचायत के प्रतिनिधियों से चर्चा कर के आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही कंट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए तैनात दलों को सम्पूर्ण जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण, सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी, घर-घर सर्वे कार्य के सम्बंध में चर्चा किया गया।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को पॉजिटिव केस आने के बाद एक्टिव सर्विलेंस दल के द्वारा पीपीईटी किट पहनकर ही जाँच करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर रेंडम परीक्षण में विशेषकर सिम्टोंमेटिक लोंगो का ही जाँच करने कहा गया।शहर में मेडिकल दुकानों, राशन सहित अन्य दुकान संचालकों को मास्क का उपयोग, सोशल व फिजिकल दूरी का पालन करवाना सुनिश्चित करवाने के लिए निगम आयुक्त और एसडीएम को निर्देश दिए।इसके अलावा डिमरापाल अस्पताल, धरमपुरा आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था सहित कंटेनमेंट प्लान के तहत अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।