CG : जनता के विश्वास पर उतरूंगी खरी, शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने पर फोकस – हर्षिता
डोंगरगढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता बघेल के द्वारा जीत के बाद नगर में विजय जुलूस निकाली गई। उन्होंने जनता द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार जताया। विधायक बघेल ने कहा कि मैं जनता का आभार मानती हूं उन्होंने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है। मैं उस पर सदैव खरी उतरूंगी एवं क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी से अच्छी व्यवस्था बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर की कमी को दूर करने का प्रयास करूंगी। जनता के हर सुख-दुख में साथ रहूंगी। विजय जुलूस में नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, संध्या देशपाण्डे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, गोविंद टंडन, धीरज मेश्राम, हरीश भंडारी, रामजी तराने, जितेंद्र भाटिया, इमरान खान, अमीन ऊके सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
विजय जुलूस व आभार रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ आम जनता भी नजर आए। विजय जुलूस विधायक निवास से नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुआ बुधवारी बाजार, रेलवे चौक, जयस्तंभ चौक, गोल बाजार, थाना चौक सहित नगर के प्रमुख मार्गों पर आतिशबाजी व धुमाल पार्टी के साथ निकाली गई। स्वागत किया : इस दौरान नगर सहित आसपास के गांव के लोगों ने विधायक निवास पहुंचकर नवनिर्वाचित विधायक से भेंटकर जीत की बधाई दी, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित विधायक के साथ इस जीत पर जमकर स्वागत कर जश्न मनाया। डोंगरगढ़. विजय जुलूस के दौरान महिला कार्यकर्ता झूमती हुईं।