छत्तीसगढ़
CG : आग लगने से ऑटो पार्ट की दुकान जलकर राख, शॉट सर्किट से हुई घटना
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
जगदलपुर जिले में एक ऑटो पार्ट की दुकान में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई. दुकान से निकल रहे धुंए को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ को सूचना दी. इसके बाद 4 दमकल गाड़ियाें के साथ 20 जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि, शॉट सर्किट से लगी आग कुछ ही देर में पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेट के जवानों के सूझ बूझ से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. साथ ही आसपास की दुकानों को आग से बचा लिया गया.
RO.No.- 12697 54