राजनांदगांव सहित प्रदेश में आज 181 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज की पहचान, 3 मरीज की मौत

रायपुर 02 अगस्त- आज प्रदेश में 181 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे रायपुर से 67, दुर्ग से 19, रायगढ़ से 18, राजनांदगांव से 11, बलौदाबाजार से 10 कोंडागाँव व बीजापुर से 9-9, महासमुंद व जांजगीर चापा से 8-8, बिलासपुर से 6, सरगुजा कोरिया-व कांकेर से 3-3, कोरबा से 2 और बालोद -मुंगेली-सूरजपुर -बस्तर व दंतेवाड़ा से 1-1 मरीज शामिल है. वहीँ 381 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. और आज रायपुर के तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. बता दें कि अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2559 है.
वही आज राजनांदगांव जिले में मिले कोरोना पॉजीटिव मरीज 1 तुलसीपुर, 4 नया ढाबा,
1 कोहका में पुलिस जवान, 3 आई टी बी पी , 1 रजिस्ट्रार आफिस, एक शहर के मिले है .
वहीं राजनांदगांव जिले से 18 मरीज डिस्चार्ज हुए है जिसमें छुरिया आई टी बी पी से 7, 2 सोमनी आई टी बी पी के, पुलिस स्टेशन चौकी से 1, भडेरा नवागांव से 1, बागनदी से 1, धौरा बाग 1, थाना बागनदी से 3, मानव मंदिर से 1, इलाज के बाद इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हें आज डिस्चार्ज किया गया-

